UP Weather: तो सर्दी के लिए हो जाएं तैयार? IMD ने मौसम के साथ-साथ कोहरे को लेकर भी दिया अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी में अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, और गिरेगा पारा, जानें मौसम का पूरा हाल
यूपी में अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, और गिरेगा पारा, जानें मौसम का पूरा हाल
social share
google news

UP Weather: कभी तेज धूप तो कभी ठंड, फिलहाल यूपी का मौसम कुछ ऐसा ही है. कभी ठंड का एहसास होने लगता है तो कभी तेज धूप दिखने लगती है. लोग समझ ही नहीं पाते कि आखिर मौसम कहना क्या चाहता है? दरअसल बीते दिनों उत्तर प्रदेश में बारिश पड़ी थी, तभी से यूपी के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला था. इसके बाद से ही सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा. मगर पिछले 2 दिनों से एक बार फिर दिन में तेज धूप निकलने लगी है. ऐसे में इस समय यूपी के मौसम को लेकर जबरदस्त कन्फ्यूजन बना हुआ है.

पहाड़ों पर हो रही है बर्फबारी और यूपी पर दिख रहा असर

दरअसल इस समय पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है. इस बर्फबारी का असर जमीनी इलाकों में भी देखना को मिल रहा है. यूपी के मौसम में जो बदलाव हुआ है, उसका कारण यही बर्फबारी बताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब यूपीवासियों को सुबह और शाम में ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. जहां तक बात है दिन में तेज धूप या गर्मी लगने की, तो वह भी बस अब चंद ही दिनों की बात है.

अगले सोमवार को बदलेगा मौसम

IMD के मुताबिक, यूपी का मौसम अगले सोमवार तक साफ रह सकता है. दिन में धूप भी निकल सकती है. मगर सुबह और शाम में लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा. अगले सोमवार के बाद फिर यूपी का मौसम करवट लेगा और उस समय पारा भी गिरेगा. माना जा रहा है कि उसी समय से सर्दियां अपनी दस्तक दे देंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कोहरा भी रहेगा

मौसम विभाग की माने तो अभी से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा दिखना शुरू हो गया है. जैसे-जैसे ठंड का मौसम करीब आता जाएगा, वैसे-वैसे ही कोहरा भी घना होता जाएगा. जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी और लोगों को ठंड भी महसूस होने लगेगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT