UP Weather Update: यूपी के इन 10 जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अभी भी मॉनसून का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि यहां मॉनसूनी बारिश की वजह से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिली है. बारिश की वजह से तापमान में गिवराट भी देखने को मिली है. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि आज यानी 29 अगस्त को सूबे का मौसम कैसा रहेगा. लोग यह जनना चाहते हैं कि यहां बारिश होगी या नहीं? तो आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने इसी को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया है. खबर में आगे जानिए आज कहां-कहां बारिश की संभावना है. 

आज कहां-कहां हो सकती है बारिश?

 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा),  मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.   

 

 

सितंबर में कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम?

सितंबर 2024 में उत्तर प्रदेश का मौसम मॉनसून की धीमी गतिविधियों के साथ विविध रहेगा। शुरुआती दिनों में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में। कुछ जिलों जैसे लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.  हालांकि, 4 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना कम है​.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सितंबर के मध्य तक बारिश की गतिविधियों में गिरावट की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर धान की खेती वाले क्षेत्रों में किसानों को पानी की कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है​. महीने के आखिरी दिनों में मौसम कुछ शुष्क रहेगा, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर, सितंबर के महीने में यूपी का मौसम धीरे-धीरे ठंडक की ओर बढ़ेगा, लेकिन मॉनसून की विदाई धीमी रहेगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT