UP Tak उत्सव की तैयारी पूरी, होने जा रहा है संस्कृति और सियासत का संगम !
UP Tak utsav 2023: इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak अयोध्या में लेकर आ रहा है ‘UP Tak उत्सव’. UP Tak का…
ADVERTISEMENT
UP Tak utsav 2023: इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak अयोध्या में लेकर आ रहा है ‘UP Tak उत्सव’. UP Tak का यह भव्य आयोजन 17 और 18 मार्च यानी दो दिन चलेगा. UP Tak उत्सव में आप यूपी के दिग्गज राजनेताओं से रुबरू होंगे. इसके अलावा मशहूर धार्मिक गुरुओं के साथ संवाद करने का भी मौका मिलेगा. इस दो दिन के रंगारंग आयोजन में आप लोकप्रिय कलाकारों की कविताओं और अन्य सुरीली पेशकश का आनंद भी ले पाएंगे.
अयोध्या में हो रहे UP Tak उत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे. इस लिस्ट में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक जैसे दिग्गजों के अलावा मैथिली ठाकुर, मालिनी अवस्थी, जयविजय सचान, अनामिका अंबर, गौरांग दास, मनोज मुंतशिर और जया किशोरी जैसे मशहूर नाम शामिल हैं. इनके साथ ही भाजपा के नेता एवं केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार सदस्य और उद्योगपति अनूप चौधरी भी उपस्थित रहेंगे.
इस इवेंट को हमारी वेबसाइट www.uptak.in के साथ फेसबुक, यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस इवेंट का पूरा शेड्यूल यहां नीचे देखिए…
ADVERTISEMENT
आप https://utsav.uptak.in/ पर रजिस्ट्रेशन करके या फिर सीधे अयोध्या में हो रहे यूपी Tak उत्सव में शामिल हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT