दिल्ली के कोचिंग सेंटर में डूबकर यूपी की श्रेया यादव की भी मौत, कौन थी ये लड़की?
UP News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेसमेंट में अचानक पानी भरने से स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे 3 छात्रों की मौत हुई है. हादसे में जान गंवाने वालों में यूपी की छात्रा श्रेया यादव भी है. जानिए आखिर क्या हुआ?
ADVERTISEMENT
UP News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेसमेंट में अचानक पानी भरने से स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे कई छात्र फंस गए. छात्रों को निकालने के लिए फौरन रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. मगर अब 3 छात्रों के शव बरामद किए गए हैं. मृतक छात्रों में से 2 लड़कियां भी हैं.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव की भी मौत हुई है. छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. श्रेया यादव यूपे के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने हाल ही में यानी जून-जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. छात्रा की उम्र 25 साल थी. छात्रा के पिता का नाम राजेंद्र यादव है.
इसी के साथ इस हादसे में केरल के छात्र नेविन डाल्विन और तान्या सोनी ने भी अपनी जान गंवाई है. माना जा रहा है कि जैसे ही बेंसमेट में पानी भरा, ये तीनों छात्र बुरी तरह से अंदर फंस गए और इन तीनों की मौत हो गई. बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इन तीनों के शव बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बेसमेंट में मौजूद लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे 30 से 35 छात्र
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी थी. घटना के समय 30 से 35 छात्र इसमें पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक बेसमेंट में पानी भरना शुरू हो गया. किसी को जब तक कुछ समझ आता तब तक पानी तेज रफ्तार से भरना शुरू हो गया. करीब 2 से 3 मिनट के अंदर ही 10 से 12 फीट पानी भर गया. पानी इतना गंदा था कि किसी को कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था. ऐसे में छाछ सीढ़ियों का भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. फौरन बचाव ऑपरेशन शुरू करके कई छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया. मगर इन 3 छात्रों को नहीं निकाला जा सका और इनकी मौत हो गई.
फिलहाल इस हादसे से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की हाई लेवल जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली सरकार भी एक्टिव हो गई है. दूसरी तरफ छात्रों ने भी अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा मृतक छात्रों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT