यूपी पुलिस के प्रबंधन में बड़ा बदलाव, पुलिस कमिश्नर अब ADG लॉ एंड ऑर्डर को करेंगे रिपोर्ट
यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए लागू की गई पुलिस कमिश्नरी में अब सभी 7 पुलिस कमिश्नर जिले में हुई हर घटना की जानकारी…
ADVERTISEMENT

यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए लागू की गई पुलिस कमिश्नरी में अब सभी 7 पुलिस कमिश्नर जिले में हुई हर घटना की जानकारी डीजीपी के साथ-साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को भी देंगे. डीजीपी ने लिखित में सभी पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वह अपनी हर जानकारी शासन और उच्च अधिकारियों को देते हैं उसमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को भी शामिल किया जाएगा.
यूपी में लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था को पहले चरण में लागू किया गया तो एडीजी रैंक के आईपीएस सुजीत पांडे और आलोक सिंह को तैनात किया गया. दूसरे चरण में आगरा और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरी लागू हुई तो एडीजी असीम अरुण और एडीजी सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर बनाया गया.
अब तीसरे चरण में यूपी में 3 शहरों में आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरी लागू की गई तो नोएडा में आईजी रैंक की अधिकारी लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर बनाया गया. प्रयागराज में आईजी रमित शर्मा, गाजियाबाद में आईजी अजय मिश्रा और आगरा में आईजी प्रीतिंदर सिंह को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया. अब यूपी की 7 पुलिस कमिश्नरी में 3 पुलिस कमिश्नरी लखनऊ, वाराणसी और कानपुर ऐसी हैं जहां पर एडीजी रैंक के अफसर पुलिस कमिश्नर बने हैं.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए हर जिले का कप्तान लखनऊ मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और डीजीपी को रिपोर्ट करता है. मुख्यालय स्तर पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ही वो अफसर होता है जो प्रदेशभर की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी देखता है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में एडीजी रैंक के अधिकारी पुलिस कमिश्नर बने तो लखनऊ में एडीजी रैंक के अफसर प्रशांत कुमार को रिपोर्ट करना मुनासिब नहीं समझ रहे थे, क्योंकि दोनों ही एक ही रैंक के अधिकारी थे. ऐसे में कई बार घटनाओं की जानकारी सीधे डीजीपी को दी गई और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को पता ही नहीं चला कि कहां क्या घटना हुई और क्या कार्रवाई की गई.
डीजीपी डीएस चौहान ने अब इसी असमंजस की स्थिति को दूर करते हुए सबसे पहले तीसरे चरण में लागू की गई तीनों पुलिस कमिश्नरी में आईजी रैंक के अफसरों को पोस्ट किया और वहीं नोएडा में भी एडीजी की जगह आईजी रैंक के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजा.
अब डीजीपी डीएस चौहान ने सभी पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है 7 कमिश्नरी में होने वाली हर सूचना जो मुख्यालय स्तर पर मांगी जाती है या देना जरूरी होता है, उस सूचना को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पास भी भेजा जाएगा.
इस संबंध में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस आदेश में रिपोर्ट करने जैसी बात नहीं है, सिर्फ हर इनफॉर्मेशन में एडीजी लॉ एंड आर्डर को शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
एलन मस्क के बहाने यूपी पुलिस ने ट्विटर पर दिखाई हाजिरजवाबी, लोग कर रहे खूब तारीफ