लाइव

UP News in Hindi Live: राजभर ने SBSP के विधायकों के साथ सीएम योगी से की मुलाकात, किया ये ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अपना दल (कमेरावादी) गुट की नेता पल्लवी पटेल (फाइल फोटो)
Apna Dal Pallavi Patel
social share
google news

UP News in Hindi Live: 22 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:41 PM • 22 Feb 2024

    अब सपा उम्मीदवार को अपना वोट देंगी पल्लवी पटेल

    प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सियासी गलियारों से ताजा जानकारी ये निकलकर सामने आ रही है कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद अब अपना दल (कमरवादी) की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल अपना वोट राज्यसभा चुनाव में सपा के पक्ष में करेंगी. दरअसल, इससे पहले नाराजगी जाहिर करते हुए पटेल ने कहा था कि सपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन सही ढंग से नहीं किया है, इसलिए वह अपना वोट सपा को नहीं देंगी. 

  • 11:04 AM • 22 Feb 2024

    राजभर बोले- राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर...

    SBSP चीफ ओम प्रकाश राजभर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "कल शाम को 5 कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित में माननीय मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ बैठक कर सभी माननीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का निर्णय लिया. राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के माननीय विधायक एनडीए के साथ है. जय श्री राम. जय सुहेलदेव. जय भीम."

  • 09:31 AM • 22 Feb 2024

    STF और LIU को निगरानी में होगी परीक्षा

    परीक्षा के लिए यूपी में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश के परीक्षा केंद्रों और स्ट्रॉंग रूम्स पर जिले में बने कंट्रोल रूम और लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. बता दें कि दूर दराज के क्षेत्रों में संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में STF और LIU को निगरानी में परीक्षा होगी.

  • 09:03 AM • 22 Feb 2024

    इस बार कितने छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन?

    आपको बता दें कि इस बार 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें हाई स्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 29 लाख47 हजार 311 है, जबकि इंटरमीडीएट में ये संख्या 25 लाख 77 हजार 997 है.

  • ADVERTISEMENT

  • 08:59 AM • 22 Feb 2024

    नकल रोकने के लिए बनाया गया शिक्षकों का आई कार्ड

    यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडीएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बता दें कि नकल रोकने के लिए पहली बार शिक्षकों का आई कार्ड बनाया गया है, जिससे फर्जी शिक्षकों को रोका जा सके. नकल कराने और पेपर लीक करने पर FIR दर्ज  कराकर जेल भेजा जाएगा.

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT