UP बोर्ड परीक्षाएं कल से, 51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिए बड़ी बातें

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं गुरुवार को एक साथ शुरू होंगी. दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी परीक्षा कहे जाने वाले इस इम्तिहान में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की ही परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाएं दो पालियों में होंगी.

इस बार हाईस्कूल में 15 लाख 53 हजार 198 छात्र और 12 लाख 28 हजार 456 छात्राएं परीक्षा देंगी. वहीं, इंटरमीडिएट में 13 लाख 24 हजार 200 छात्र और 10 लाख 86 हजार 835 छात्राएं इम्तिहान देंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कुल 5192689 परीक्षार्थी इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को दुनिया की सबसे बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा माना जाता है.

बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए कुल 8373 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 497 राज्य की 3589 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4307 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं. बोर्ड ने 861 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 254 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है.

ADVERTISEMENT

परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने किया.

मिश्र ने बताया, ‘‘इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कुल 297124 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीधे प्राप्त होगी और पूरे प्रदेश में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक टीम संपूर्ण परीक्षा पर बारीकी से नजर रखेगी.’’

इसके अलावा, जिला स्तर पर 75 और विद्यालय स्तर पर 8373 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. परीक्षा पर नजर रखने के लिए 8373 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

ADVERTISEMENT

UPTET: नई सरकार के गठन के बीच आया नया अपडेट, जानें अब कब तक आएगा रिजल्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT