यूपी में ATS की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को किया गिरफ्तार

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी एटीएस ने सूबे की राजधानी लखनऊ से संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. वह सहारनपुर का रहने वाला है और जिहाद के नाम पर युवाओं को बरगला रहा.मिली जानकारी के मुताबिक अजहरुद्दीन अलकायदा इंडियन सब-कॉन्टिनेंट और जमाते मुजाहिदीन बांग्लादेश के भारतीय कनेक्शन से जुड़ा था. सहारनपुर के अजहरुद्दीन को एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

फिलहाल एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने 26 सितंबर को अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और  न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ था. इसके बाद एटीएस ने लुकमान से जुड़े 10 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ तो अजहरुद्दीन का नाम भी सामने आया. एटीएस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी. तभी उसके लखनऊ में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे धर दबोचा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूछताछ में पता चला है कि संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन नौजवानों को जिहाद चलाने फैलाने के नाम पर वीडियो और अन्य सामग्री मुहैया कराता था. अजहरुद्दीन और उसके आका लुकमान का नेटवर्क भारत में शरिया कानून लागू करने की कोशिश में था. वहीं, अजहरुद्दीन के भारतीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकियों से संपर्कों की पड़ताल भी जारी है. इस मॉड्यूल के 10 संदिग्ध आतंकियों को इस साल गिरफ्तार किया जा चुका है.

आजमगढ़: शाम में आर्किटेक्ट को ले गई पुलिस और सुबह मिली लाश, चौकी प्रभारी पर हत्या का आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT