यूपी की लेडी सिंघम और NSG की DIG...IPS मंजिल सैनी को 26 जनवरी को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड
मंजिल सैनी अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने में कामयाब रहीं. वह लखनऊ और रामपुर में बतौर एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के दो IPS अफसरों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Award) से अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इनमें एक अफसर हैं डीजी प्रशांत कुमार और दूसरी हैं DIG मंजिल सैनी. इन दोनों अफसरों को 26 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया है.
NSG की DIG हैं मंजिल सैनी
वहीं, NSG की DIG मंजिल सैनी वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है. मंजिल सैनी अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने में कामयाब रहीं. वह लखनऊ और रामपुर में बतौर एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा काम किया. लखनऊ के एसएसपी का पद संभालने वाली वो पहली महिला अफसर रही हैं.
अफसर हैं कड़क
दरअसल, ये घटना है कि जुलाई 2017 की जब प्रशांत कुमार एडीजी जोन मेरठ और मंजिल सैनी SSP मेरठ थीं. इसी दौरान दिल्ली स्थित प्रीत विहार के मेट्रो हार्ट एवं कैंसर हास्पिटल के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ को किडनैप कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. दिनदहाड़े हुई इस किडनैपिंग की जानकारी दिल्ली पुलिस के द्वारा तत्कालीन ADG मेरठ प्रशांत कुमार और SSP मेरठ मंजिल सैनी को दी गई. दिल्ली पुलिस से मिले इन इनपुट के आधार पर अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की गई. उस वक्त मेरठ में कांवड़ मेला शिखर पर था. उस दौरान एक साहासिक मुठभेड़ के बाद डॉक्टर श्रीकांत को सकुशल बरामद किया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिल रहा है गैलेंट्री अवॉर्ड
वहीं बिहार में जन्मे प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके कार्यकाल में कुख्यात अपराधियों और माफियाओं का खात्मा हुआ है. उन्हें यूपी पुलिस में 'सिंघम' नाम से भी जाना जाता है. मालूम हो कि गैलेंट्री अवॉर्ड शौर्य और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. जिनका ऐलान साल में दो बार किया जाता है. पहला 26 जनवरी और दूसरा 15 अगस्त के अवसर पर.
ADVERTISEMENT