अमरोहा के सिपाही पुष्पेंद्र उर्फ रेहान और लड़की जैनब उर्फ जान्ह्वी के रिश्ते की ये कहानी आपका दिमाग घुमा देगी
UP News: अमरोहा के सिपाही पुष्पेंद्र का कारनामा चर्चाओं में आया हुआ है. सिपाही ने पहले मुस्लिम महिला को हिंदू बनाया और शादी की. फिर वह खुद निकाह करने चला गया. मगर तभी मामले में बजरंग दल की एंट्री हो गई. जानें दिमाग घुमा देने वाली ये कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सिपाही का गजब कारनामा सामने आया है. यहां सिपाही पुष्पेंद्र ने पहले जैनब को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके साथ आर्य समाज मंदिर में शादी की. सिपाही ने जैनब को जाह्नवी आर्य बना दिया. फिर सिपाही जैनब से जाह्नवी आर्य बनी युवती के साथ निकाह करने के लिए पहुंच गया. उसने निकाह के कार्ड भी बांट दिए. इसी बीच बजरंग दल को सिपाही के धर्म परिवर्तन करने की सूचना मिल गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही पुष्पेंद्र को पकड़ लिया और उसे पुलिस लाइन में लाकर छोड़ दिया. इसी बीच उसकी दुल्हन जैनब (जाह्नवी आर्य) भड़कती हुई थाने पहुंच गई और हंगामा करने लगी. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.









