Sawan Somvar Vrat 2024: सावन के तीसरे सोमवार को पूजा में भूल कर भी शामिल ना करें ये चीजें, यहां देखें लिस्ट
Third Sawan Somvar Vrat 2024 : सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. हिन्दू धर्म में सावन का बेहद पवित्र महीना माना जाता है.
ADVERTISEMENT
Third Sawan Somvar Vrat 2024 : सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. हिन्दू धर्म में सावन का बेहद पवित्र महीना माना जाता है. सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. यह महीना उनको प्रसन्न करने और आशिर्वाद पाने का सबसे सही समय होता है. आपको बता दें कि इस साल सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है और 19 अगस्त को खत्म हो जाएगा. इस साल 5 सावन सोमवार होंगे. ऐसी मान्यता है कि सावन में व्रत कर विधि-विधान से पूजा-पाठ करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है और मन चाहा फल देते है.
इसके साथ ही सावन का तीसरे सोमवार 5 अगस्त को है. मान्यताओं की माने तो सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना बेहद खास होती है. इस दिन आपको व्रत करना चाहिए, मन से पूजा-पाठ करनी चाहिए, भगवान शिव को दूध और बेलपत्र चढ़ाए.
सावन व्रत की पूजा विधि
बता दें कि सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके साथ ही शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें और शिवलिंग को दूध,दही,गंगाजल, बेलपत्र, और धतूरा अर्पित करें. इसके साथ ही शिव का जाप करें दिन फलहार का सेवन करें और नमक खाने से बचे. ऐसा कहते है कि इस सृष्टि की रक्षा के लिए समुंद्र मंथन के दौरान निकले विष को भगवान शिव ने पी लिया था और उस विष में इतनी जलन थी जिसके वजह से इंद्र देव ने बारिश कर उन्हें ठंडा किया था. कहते है कि यह घटना सावन के महीने में घटी थी . तीसरे सोमवार के दिन अमृत कलाम पूजा का सही समय 1 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगा और 3 बजकर 21 मिनत पर खत्म हो जाएगा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भूल कर भी शामिल ना करें ये चीजें
अगर आप सावन के महीने में सोमवार का व्रत करते है तो कोशिश करें कि उस दिन अपने बाल ना धोएं साथ ही काले रंग के कपड़े पहने से बचें. बता दें कि शिवलिंग पर हल्दी और तुलसी के पत्ते चढ़ाने से भी बचें.
इस तारीखों को रखने हैं व्रत
ADVERTISEMENT
- सोमवार, 01 अगस्त सावन सोमवार व्रत
- सोमवार, 08 अगस्त सावन सोमवार व्रत
- शुक्रवार, 12 अगस्त श्रावण मास का अंतिम दिन
ADVERTISEMENT