दिल्ली से आए स्पेशल पेंटरों की देखरेख में संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम शुरू, मसूद फारूकी ये बोले
UP News: संभल स्थित विवादित शाही जामा मस्जिद को लेकर बड़ी खबर आई है. जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: संभल स्थित विवादित शाही जामा मस्जिद को लेकर बड़ी खबर आई है. जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. बता दें कि आज सुबह से पेंटर की टीम मस्जिद की रंगाई-पुताई में लग गई हैं. पेंटर की टीमों के द्वारा इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि मस्जिद के बाहरी हिस्से की दीवारों पर पुताई की जा रही है. मौके पर मस्जिद कमेटी के लोग भी मौजूद हैं.
ASI के अधिकारियों ने किया था निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारियों ने बीते दिन शुक्रवार को मस्जिद का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को परखा था. आपको ये भी बता दें कि मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए दिल्ली से 2 कुशल पेंटर बुलवाए गए हैं,
ये स्थानीय टीम के साथ मिलकर मस्जिद की दीवारों को नया रूप देने में जुटे हैं. माना जा रहा है कि कुछ दिनों तक मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें...
जामा मस्जिद समिति के सचिव ये बोले
संभल जामा मस्जिद की सफेदी के काम पर जामा मस्जिद समिति के सचिव मसूद फारूकी ने कहा, सफेदी के लिए मजदूर आ गए हैं. अब ये थोड़ी देर में सफेदी का काम शुरू कर देंगे. अभी 5-6 लोग आए हैं और भी आएंगे. बाहरी हिस्से को रंगा जाएगा.
आपको बता दें कि हिंदू पक्ष की तरफ से मस्जिद की रंगाई-पुताई का विरोध किया गया था. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए आंशिक तौर पर मंजूरी दी थी और इसके लिए ASI को भी दिशा-निर्देश दिए थे.