प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा टैंकर, 12 लोगों की मौत

सुनील यादव

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) में सोमवार को एक भीषड़ सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची और…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) में सोमवार को एक भीषड़ सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची और चार महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एक ऑटो पर टैंकर पलट गया. हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. घायलों जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.

वहीं इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार देने का ऐलान किया है. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. बता दें कि ये हादसा लीलापुर के मोहनगंज बाजार में यह हादसा हुआ है. टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रही थी और टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था. तेज रफ्तार टैंकर टेंपो पर पलट गई. इससे टेंपो में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए, सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज की भी बात सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें...

 सामने आई ये जानकारी

वहीं इस हादसे पर ज्यादा जानकारी देते हुए प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि,’एक गैस का टैंकर टेम्पो पर पलट गया जिससे टेम्पो में बैठे लोग घायल हो गए और करीब 12 लोग की मौत हुई है. घटनास्थल पर आवागमन रोक दिया है. मुख्यमंत्री की ओर से मृतक के परिवारों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपए देने की घोषणा की गई है. इसके अतिरिक्त वो किसान, मजदूर के सरकारी बीमा दुर्घटना योजना में आएंगे तो वो भी धनराशि दी जाएगी. घटना की जांच की जा रही है.’

    follow whatsapp