बिस्कुट-नमकीन बेचा और खड़ा कर लिया सहारा ग्रुप, सहाराश्री सुब्रत रॉय ऐसे बन गए बिजनेस के महारथी
सुब्रत रॉय सहारा का जन्म बिहार के अररिया जिले में साल 1948 में हुआ था. उन्होंंने साल 1978 में सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की. सहारा इंडिया परिवार देखते ही देखते देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गया और करीब-करीब हर सेक्टर में ये कारोबार करने लगा.
ADVERTISEMENT

Subrata Roy: सहारा ग्रुप के चेयरमैन और देश के जाने-माने कारोबारी सुब्रत रॉय का बीते मंगलवार को निधन हो गया. सहारा ग्रुप की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, सुब्रत रॉय मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान मंगलवार रात करीब 10.30 बजे कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी मौत हो गई.









