तीन साल की जॉब और एक लाख से ज्यादा की सैलरी...यूपी से इजरायल जा रहे श्रमिकों को मिलेगी ये सुविधाएं

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश से 5020 श्रमिक इजरायल में काम करने के लिए चयनित हुए हैं. कुल 7094 लोगों ने टेस्ट दिया था. चयनित हुए श्रमिकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इन सभी श्रमिकों को इजराइल युद्ध के बाद पुनर्निर्माण में अपना योगदान देंगे. चुने गए कुशल श्रम को एक लाख 37 हजार प्रति माह मिलेंगे साथ में रहने और साइट पर आने जाने की मुफ्त सेवा भी मिलेगी.

इतनी मिलेगी सैलरी

बता दें कि भारत सरकार इजरायल सरकार के बीच हुए समझते के अंतर्गत प्लास्टिक वर्क सेरेमिक टाइलिंग बिल्डिंग फ्रेमवर्क आयरन वेंडिंग के कुशल कारीगर टेस्ट के बाद इजरायल जा रहे हैं. इजरायल से आई टीम ने इनका टेस्टिंग किया था राष्ट्रीय कौशल विकास निगम सिलेक्टेड श्रमिकों को भारतीय बीमा का लाभ भी देगी. प्रत्येक श्रमिक को 10 लख रुपए का स्वास्थ्य बीमा होगा.

करना होगा ये काम

लखनऊ के अलीगंज आईटीआई में इजरायल से आई एक्सपर्ट की टीम ने 7000 से ज्यादा श्रमिकों का स्किल टेस्ट लिया था. जिसमें 5020 श्रमिकों का चयन  हुआ है. इसमें प्लास्टर के लिए 913, टाइल्स फिटिंग के लिए 323, फ्रेमवर्क के लिए 1608 और वेल्डिंग के लिए 1316 श्रमिक सेलेक्ट हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इच्छुक मजदूर जाएंगे इजरायल

गौरतलब है कि  इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के चलते वहां काम करने वालों की कमी हो गई है. ऐसे में इजरायल ने भारत से मजदूरों की मांग की थी. यूपी सरकार ने इजरायल के साथ एमओयू साइन किया था. इच्छुक मजदूरों ने इजरायल जाने की इच्छा जातते हुए रजिस्ट्रेशन कराया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT