विनेश फोगाट के संन्यास की खबर सुनते ही रो पड़ा सत्यपाल मलिक, अब पहलवान से कर दी ये बड़ी मांग
Paris Olympics 2024, Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक का 12वां दिन भारतीय फैंस के लिए कोई बुरे सपने की तरह था. देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंची भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही डिसक्वालिफाई कर दिया.
ADVERTISEMENT
Paris Olympics 2024, Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक का 12वां दिन भारतीय फैंस के लिए कोई बुरे सपने की तरह था. देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंची भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही डिसक्वालिफाई कर दिया. तय सीमा से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया और उनके मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया. ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना देख रहीं विनेश, डिस्क्वालिफाई होने के बाद कुश्ती को अलविदा कह दिया. वहीं उसके कुश्ती से संन्यास लेने पर पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक भावुक हो गए और विनेश से बड़ी अपील कर दी.
संन्यास की खबर सुनते ही भावुक हुए सत्यपाल मलिक
हमारे सहयोगी चैनल हरियाणा तक से बात करते हुए सत्यपाल मलिक, विनेश फोगाट की संन्यास की खबर सुनते ही रो पड़े. फोन पर रोते हुए उन्होंने विनेश से संन्यास ना लेने की भी अपील कर दी. हरियाणा तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'विनेश को इतना निराश और परेशान नहीं होना चहिए. वो कुश्ती और भारत दोनों की शान हैं. उन्हें अभी संन्यास का नहीं सोचना चाहिए.'सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि, 'इतनी शानदार पहलवान को हम ऐसे खो देंगे ये देश के लिए काफी बुरा है. अगर सबलोग मिलकर मनाएंगे तो वो मान जाएगी और मैं यही प्रर्थना करुंगा की वो मान जाए और सन्यास ना ले.'
ओलंपिक से बाहर होते ही विनेश ने किया बड़ा एलान
बता दें कि बुधवार को भारतीय पहलवान पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दी गई थी. विनेश फोगाट ने अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (कैस) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. जानकारी के मुताबिक CAS आज ही (8 अगस्त, गुरुवार) अपना अंतरिम फैसला सुनाएगा. वहीं अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने आज सुबह कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT