संभल: पिता की हुई मौत तो बेटे ने अंतिम संस्कार से पहले मुंह में डाली शराब, फिर वजह भी बताई
Sambhal news: आपने अंतिम संस्कार से पहले किसी को मृतक को शराब पिलाते देखा है? आप भी कहेंगे कि भला ऐसा कहीं होता है क्या.…
ADVERTISEMENT

Sambhal news: आपने अंतिम संस्कार से पहले किसी को मृतक को शराब पिलाते देखा है? आप भी कहेंगे कि भला ऐसा कहीं होता है क्या. लेकिन यूपी के संभल में ऐसा ही हुआ है. यहां शराब पीने के दौरान हुई एक शख्स की मौत के बाद उसके परिजनों और इलाके के लोगों ने अंतिम संस्कार से पहले अनोखा ही काम कर डाला. शमशान घाट में ही मृतक के बच्चों ने उसकी मनपसंद चीज शराब पिलाकर ही अंतिम विदाई दी. परिजनों का दावा है कि उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ये काम किया है.









