लेटेस्ट न्यूज़

बहराइच में सईद और शुक्ला मिलकर चलाते थे बाइक का शोरूम, उन्मादी भीड़ ने सबकुछ फूंक दिया

UP News: बहराइच में हिंसा के दौरान बाइक शोरूम में भी आग लगाई गई थी. पूरा शोरूम ही आग के हवाले कर दिया गया था. ये शोरूम वहां रहने वाले सईद अहमद का था. सईद अहमद अपने साथी शुक्ला के साथ मिलकर ये शोरूम चलाते थे.

ADVERTISEMENT

Bahraich News
Bahraich News
social share

UP News: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा ने वहां रहने वाले लोगों का बहुत नुकसान किया है. कोई घायल है तो किसी का घर-दुकान या वाहन तक फूंक दिया गया है. राम गोपाल मिश्रा नामक 22 साल के युवक की तो गोली मारकर हत्या भी हिंसा के दौरान कर दी गई थी. जिन लोगों को हिंसा के दौरान आर्थिक नुकसान हुआ है, वह लोग खासा परेशान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह आगे क्या करे?

यह भी पढ़ें...