पाकिस्तानी सीमा हैदर ने मांग में भरा सचिन के नाम का सिंदूर, मांस और लहसुन भी त्याग दिया
Uttar Pradesh News: प्यार के लिए अपना मुल्क पाकिस्तान छोड़कर नोएडा आईं सीमा हैदर (Seema Haider) अब पूरी तरह बदली बदली सी नजर आ रही…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: प्यार के लिए अपना मुल्क पाकिस्तान छोड़कर नोएडा आईं सीमा हैदर (Seema Haider) अब पूरी तरह बदली बदली सी नजर आ रही हैं. गले में ‘राधे-राधे’ का दुपट्टा और मंगलसूत्र, हाथ में लाल चूड़ियां और माथे पर लाल बिंदी लगाकर सीमा हैदर अब बिल्कुल अलग ही दिख रही हैं. बड़ों के पैर छू कर आशीर्वाद लेना और भगवान के सामने हाथ जोड़कर पूजा करना ये अब सीमा का रोजाना का काम हो गया है. सीमा ने खुद को भारतीय संस्कृति में ढालना शुरू कर दिया है.
नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में सीमा पार से आईं पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने अपनाया हिंदू धर्म। पूजा-पाठ करती नज़र आईं सीमा हैदर। वीडियो में देखें तुलसी के पौधे के सामने हाथ जोड़कर कैसे प्रार्थना कर रहीं है सीमा।#Pakistan #Noida #SeemaHaider pic.twitter.com/ZLdWBfwOGT
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 10, 2023
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में सरहदों को पार कर भारत पहुंची सीमा गुलाम हैदर को भारतीय संस्कृति काफी भा रही हैं. सीमा, सचिन के साथ पबजी खेलते हुए प्यार कर बैठी और अपने इश्क़ को पाने के लिए सरहदे पार चार बच्चों के साथ आ गई. पुलिस को पता चला तो गिरफ्तार भी हो गयी. कोर्ट से जमानत मिला अब सचिन के घर पर रह रही है. सचिन के लिए सीमा ने खुद को भारतीय संस्कृति में ढालना शुरू कर दिया है. वो कहती है उसने सचिन के लिए हिन्दू धर्म अपना लिया है और यही रहेंगी. सीमा राधे-राधे का पट्टा गले मे डाल लिया है और साथ ही भगवान के मूर्ति के आगे हाथ जोड़कर पूजा भी कर रही है. सचिन के नाम का मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भी लगा रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मांस और लहसुन भी त्याग दिया
सीमा हैदर ने यूपीतक को बताया कि, उसे हिन्दू धर्म बहुत अच्छा लगता था और उसने सचिन के लिए हिन्दू धर्म को अपना लिया है. यहां तक कि नेपाल में हिन्दू रीति रिवाज के साथ उन्होंने शादी भी किया है. वहीं सचिन का परिवार वेजिटेरियन है और लहसुन भी नहीं खाता तो सीमा ने भी इन सब चीजों को खाना छोड़ दिया है. दूसरी ओर सीमा के हिन्दू बनने की बात सुनकर आसपास के हिन्दू संगठन के लोग बेहद खुश हैं. आसपास के लोगों के साथ हिदू संगठन के लोग भी सचिन और सीमा से मिलने उसके घर आ रहे हैं और दोनों की आर्थिक मदद भी कर रहे हैं. फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.
ADVERTISEMENT