उत्तर प्रदेश में बीते वर्ष नई रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण 23 प्रतिशत बढ़ा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) में नई परियोजनाओं के पंजीकरण में 2022 में पिछले साल की तुलना में 23…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) में नई परियोजनाओं के पंजीकरण में 2022 में पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बता दें कि यूपी रेरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में कुल 215 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ है.
यूपी रेरा को तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र का नियमन करने, पारदर्शिता लाने, मकान खरीददारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं-बिल्डरों के विवादों के शीघ्र निपटान हेतु 2017 में स्थापित किया गया था.
यूपी के रियल एस्टेट नियामक ने एक बयान में कहा, “साल 2018 में लगभग 258 और 2019 में 216 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ. 2020 में 161 जबकि 2021 में 174 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ.”
बयान के अनुसार, 2022 में परियोजना पंजीकरण में 2021 की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि 90 नई आवासीय, वाणिज्यिक और मिश्रित भूमि उपयोग की रियल एस्टेट परियोजनाओं का पंजीकरण 2022 की दूसरी छमाही में जबकि 125 नई परियोजाओं का पंजीकरण पहली छमाही में हुआ.
SC ने यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय को लोकायुक्त के दायरे में लाने संबंधी याचिका खारिज की
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT