राहुल ने कहा था ‘पनौती मोदी’, बृजभूषण सिंह बोले- कोर्ट से फटकार लग चुकी है, वो मानते नहीं
क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा है. वहीं, अब पनौती शब्द पर विवाद बढ़ गया है…
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi News: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा है. वहीं, अब पनौती शब्द पर विवाद बढ़ गया है. दरअसल, मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली संबोधित कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘पनौती मोदी’ कहा, जिससे सियासी माहौल गर्म हो गया. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील और खुद को समाजिक कार्यकर्या बताने वाले विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत कर दी है. दूसरी तरफ, इस मामले में अब कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “किसी वकील ने शायद FIR के लिए दिल्ली पुलिस को अर्जी दी है. राहुल जी बिना सोचे समझे बोला करते हैं. इसलिए उन्होंने एक बार कोर्ट से फटकार भी मिली थी…माफी भी मांगनी पड़ी थी. लेकिन फिर भी वो मानते नहीं हैं.”
गौरतलब है कि SC वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सीपी को लिखे लेटर में कहा है कि राहुल गांधी की टिप्पणी बेहद अपमानजनक है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ये टिप्पणियां अशोभनीय होने के साथ-साथ अपमानजनक और उकसावे वाली भी हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी के बयान की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त चर्चा है. पहले उन्होंने जालौन की एक सभा में पीएम मोदी को परोक्ष तौर पर पनौती कहा. इसका वीडियो यहां नीचे देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
"अच्छा भला हमारे लड़के वहाँ पे World Cup जीत जाते, वहाँ पे पनौती हरवा दिया…"
क्या पीएम मोदी को पनौती बोल गए राहुल गांधी? #RahulGandhi #WorldCup2023 #PMModi | @RahulGandhi pic.twitter.com/w995HBbKIh
— News Tak (@newstakofficial) November 21, 2023
असल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान की एक रैली में जबसे ‘पनौती मोदी’ कहा है, इसे लेकर और बवाल बढ़ गया है. मामले ने इतना तूल पकड़ा है कि सुप्रीम कोर्ट के एक वकील और खुद को समाजिक कार्यकर्या बताने वाले विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से ही शिकायत कर दी है. इसके बाद जब बाड़मेर की सभा में पहुंचे तो पीएम मोदी को सीधे-सीधे पनौती मोदी कह आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT