‘प्रधानमंत्री जी! आप फिर बनें प्रधानमंत्री’, मुलायम जब चले गए तो PM मोदी को कुछ यूं याद आए
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात की एक सभा में पुरानी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात की एक सभा में पुरानी बातें यादकर भावुक हुए. गुजरात के भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि- ‘साथियों आज सुबह मैं यहां आ रहा था तो एक दुखद खबर मिली है. आज मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जी का निधन हो गया है. उनका जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.’
उनका आशीर्वाद और सलाह के दो शब्द अमानत हैं…पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले- ‘मुलायम सिंह जी के साथ मेरा नाता बड़ा विशेष प्रकार का रहा है. जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे. वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे.
Mulayam Singh News: प्रधानमंत्री मोदी ने 16वीं लोकसभा के आखिरी दिन का जिक्र किया जब मुलायम सिंह यादव बोले थे. उस वक्त को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘2014 में जब भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के बाद मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तो मैंने, विपक्ष में भी जो लोग थे जिनसे मेरा पहले से परिचय था, ऐसे कुछ महानुभावों को जो देश के वरिष्ठ नेता थे पर राजनीतिक रूप से हमारे विरोधी थे, उन सबको फोन करके आशीर्वाद लेने का मैंने उपक्रम किया था. मुझे याद है उस दिन मुलायम सिंह का वो आशीर्वाद कुछ सलाह के दो शब्द वो आज भी मेरी अमानत हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने कहा- कितना बड़ा दिल होगा जो…
गुजराज के भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘मुलायम सिंह जी की विशेषता रही है कि 2013 में उन्होंने जो मुझे आशीर्वाद दिया था उसमें कभी भी उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया. घोर राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी जब 2019 में पार्लियामेंट का आखिरी सत्र था पिछली लोकसभा का और संसद के अंदर मुलायम सिंह जी जैसे वरिष्ठ नेता, उन्होंने खड़े होकर पार्लियामेंट में जो बात बताई थी कोई देश के किसी भी राजनीति कार्यकर्ता के जीवन में बहुत बड़ा आशीर्वाद होता है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘उन्होंने संसद में खड़े होकर कहा था, कोई लाग लपेट के कहा था, राजनीति आटा-पाटा के खेल के बिना कहा था. उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं. इसलिए मुझे पक्का विश्वास है कि वो 2019 में फिर से चुनकर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. कितना बड़ा दिल होगा जो मुझे… जब तक जीवित रहे जब भी मौका मिला..उनके आशीर्वाद मिलते रहे.’
ADVERTISEMENT
जानिए उस दिन मुलायम सिंह ने क्या कहा था…
2019 के चुनाव से पहले संसद के आखिरी दिन मुलायम सिंह यादव ने कहा- “आज एक महत्वपूर्ण दिन है. हमारी कामना है कि जितने अभी संसद में सदस्य हैं वो दोबारा जीतकर आएं. मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं. आपने भी सबसे मिलजुलकर और सबका काम किया है. ये सही है कि हम जब जब मिले, किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त ऑर्डर किया. इसलिए मैं आपका यहां पर आदर करता हूं, सम्मान करता हूं. प्रधानमंत्री जी ने सबको लेकर चलने का पूरा प्रयास किया है. मैं चाहता हूं कि मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य यहां हैं दोबारा फिर जीतकर आएं. मैं ये भी चाहता हूं कि हम लोग तो इतने बहुमत में नहीं आ सकते पर प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री.”
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे. 2 अक्टूबर से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बता दें कि सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई ले जाया जाएगा.
जब मोदी लहर में सारे सूरमा हवा हो गए तब डटे रहे नेताजी, बने आखिरी चुनाव में ‘विजयी मुलायम’
ADVERTISEMENT