लेटेस्ट न्यूज़

महाकुंभ: गंगा के तेज बहाव के बीच संगम में पलटी नाव, कर्नाटक-देहरादून के 10 श्रद्धालु सवार थे, ये पता चला

आशीष श्रीवास्तव

UP News: प्रयागराज महाकुंभ के संगम तट पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया. माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले मंगलवार की रात श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम में पलट गई.

ADVERTISEMENT

boat capsized at Sangam, Mahakumbh, Maghi Purnima, accident at Sangam, नाव पलटी, महाकुंभ, महाकुंभ हादसा, माघी पूर्णिमा, संगम में नाव पलटी, संगम पर हादसा
Mahakumbh
social share
google news

UP News: प्रयागराज महाकुंभ के संगम तट पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया. माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले मंगलवार की रात श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम में पलट गई. इस नाव में 10 यात्री सवाल थे. जैसे ही नाव पलटी, मौके पर एनडीआरएफ की टीम अलर्ट हो गईं और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. 

बता दें कि नाव में बैठे 8 यात्रियों को किसी तरह से बचा लिया गया. मगर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है औऱ सभी आईसीयू में एडमिट हैं. डॉक्टरों की टीम इनकी जिंदगी बचाने के लिए लगी हुई है. दूसरी तरफ इस हादसे में 2 श्रद्धालु लापता हो गए हैं. जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही हैं.

सभी ने पहन रखी थी लाइफ जैकेट

इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि जिस समय नाव पलटी, उसमें 10 यात्री सवाल थे. सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी. ये सभी लोग देहरादून और कर्नाटक के रहने वाले थे. इनमें से 2 लापता हैं. जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. मगर अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जिन 8 यात्रियों को बचाया गया है, उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल इलाज चल रहा है. नाव हादसे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. आज करोड़ों लोगों की संख्या महाकुंभ में पहुंच रही है. ऐसे में जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर हैं. 

    follow whatsapp