पायलट राजवीर इन 6 लोगों को ले जा रहे थे केदारनाथ से गुप्त काशी, हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश और सभी की हुई मौत
UP News: उत्तराखंड के केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्त काशी जा रहा था. सुबह 5 बजे इसने केदारनाथ से उड़ान भरी थी. इसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे.
ADVERTISEMENT

gaurikund helicopter crash news kedarnath helicopter crash
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां केदारनाथ के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. ये हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्त काशी जा रहा था. तभी अचानक जंगलों में ये क्रैश हो गया.









