लेटेस्ट न्यूज़

ऑपरेशन Tiger! पीलीभीत के जंगलों में जारी है आदमखोर की तलाश, खौफ में जी रहे हजारों लोग

कुमार अभिषेक

Uttar Pradesh News : पीलीभीत का टाइगर रिजर्व इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में है. दरअसल, इस टाइगर रिजर्व के आसपास के…

ADVERTISEMENT

tiger2
tiger2
social share

Uttar Pradesh News : पीलीभीत का टाइगर रिजर्व इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में है. दरअसल, इस टाइगर रिजर्व के आसपास के गांव में दहशत का आलम दिखाई दे रहा है. लोग खेतों में अकेले काम करने नहीं जा रहे. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे और बाहर निकलने वाला हर शख्स ख़ौफ़ज़दा है. शाम ढलने के पहले अपने घर पहुंचने की जल्दी में है. ये कोई लॉ एंड आर्डर की समस्या नहीं बल्कि लोग आदमखोर बनते बाघों की वजह से खौफ में हैं. कई ऐसे टाइगर हैं जो इस वक्त गांव के आसपास खेतों में छुपे बैठे हैं और जो मौका मिलते ही ग्रामीणों और मवेशियों को अपना निवाला बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें...