UP: अब ‘मास्टर जी’ की अटेंडेंस पर भी रहेगी नजर! ऑनलाइन उपस्थिति के लिए बनाया गया ये प्लान

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब ‘मास्टर जी’ गैर हाजिर नहीं हो पाएंगे. इस सत्र से स्कूलों में शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस की शुरुआत करने की तैयारी शिक्षा विभाग ने की है. माध्यमिक शिक्षा विभाग के 100 दिन के एक्शन प्लान में इसको शामिल किया गया है. इसके लिए विभाग स्तर पर तैयारी की जा रही है.

यूपी के स्कूलों में इस सत्र से माहौल बदला नजर आएगा. शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस का फैसला सरकार ने लिया है और इसे अमल में लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जहां तकनीकी रूप से इसी सत्र में इसको लागू करने पर काम कर रहा है, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 100 दिन के एजेंडे में इसको शामिल किया गया है.

क्या है तैयारी

यूपी के सरकारी स्कूलों में मास्टर साहब की गैर हाजिरी कई बार चर्चा का विषय बनती है. अक्सर ये कहा जाता है कि शिक्षक पढ़ाने नहीं आते. गांव देहात और दूर दराज के इलाकों में ऐसी भी तस्वीर देखने को मिलती है. अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और अपने काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की जवाबदेही तय करने पर काम शुरू कर दिया है.

शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फैसला लिया गया है कि शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस होगी. इसी सत्र से इस फैसले को लागू किया जाएगा. रोज वो स्कूल किस समय पर आए हैं, बल्कि उनको जाते वक्त भी समय दर्ज करना होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये किस तरह से होगा इस पर काम शुरू हो गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल या अन्य किसी माध्यम से ये, होगा इस पर विचार किया का रहा है. बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के विकल्प पर भी विचार हो रहा है. इस बीच जारी माध्यमिक शिक्षा के शैक्षिक कैलेंडर में भी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी होगी. फिलहाल विभाग के इस फैसले के दायरे में राजकीय और एडेड विद्यालयों के 60 हजार से ज्यादा शिक्षक आ सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की भी हुई है ऑनलाइन मॉनिटरिंग

यह पहला मौका है जब यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी कराई है. लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से ये मॉनिटरिंग की गई थी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश भर में बने 271 केंद्रों पर किया गया है.

ADVERTISEMENT

यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर, 12वीं के जिन स्टूडेंट्स का छूटा प्रैक्टिकल, उनके लिए मौका

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT