मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी गंभीर, अस्पताल मिलने पहुंचे शरद यादव और दीपेंद्र हुड्डा
UP News Hindi: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस समय गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के लिए राजनेता अस्पताल…
ADVERTISEMENT
UP News Hindi: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस समय गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के लिए राजनेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी गुरुवार को मेदांता पहुंचे और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने आखिलेश से उनके पिता मुलायम के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार क्रिटिकल बनी हुई है. बता दें कि मुलायम की खराब तबीयत की वजह से अखिलेश, डिंपल और शिवपाल यादव पिछले 6 दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं. दूसरा दलों के नेता लगातार मुलायम का हालचाल जानने मेदांता पहुंच रहे हैं.
Mulayam Singh News: मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए नेताओं का अस्पताल आने का सिलसिला भी जारी है. गुरुवार को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी नेता जी का हाल-चाल जानने मेदांता पहुंचे. वहीं गुरुवार को एक सपा कार्यकर्ता मुलायम सिंह का हालचाल लेने के लिए मेदांता पहुंचा. अचानक अखिलेश को आता देखकर “भैया बाबूजी को बचा लीजिए” कहकर फफक-फफककर रो पड़ा. इसके बाद अखिलेश ने कार्यकर्ता को ढ़ाढस बंधाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गुरुवार को मेंदाता अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलटेन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि, ‘मुलायम सिंह की हालत अभी भी क्रिटिकल है. उनको लाइफ सेंविग्स ड्रग्स दी जा रही हैं. वहीं लगातार नेताजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है.’
इससे पहले बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और आरजेडी प्रमुख्य लालू प्रसाद यादव मुलायम सिंह यादव को देखने मेदांता पहुंचे और उनका हाल जाना. इस मौके पर लालू यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा- ‘नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हों. अब यह डॉक्टरों के ऊपर है कि कब अच्छी खबर आ जाए.’ बता दें कि मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत को लेकर पिछले महीने ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नोएडा की सोसायटी में एक और ‘थप्पड़ कांड’, महिला और उसके पति ने गार्ड से की मारपीट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT