मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में शोक की लहर है. नेताजी के निधन पर सपा नेता और अखिलेश के सगे चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी फूट-फूटकर रो पड़े. वह काफी देर तक दीवार पर सिर रखकर रोते रहे. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभालने की कोशिश की. अखिलेश यादव के घर के बाहर भीड़ जमा है. भीड़ को शांत करने के लिए जैसे ही धर्मेंद्र यादव बाहर आए वह रो पड़े. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. वहां मौजूद लोगों ने धर्मेंद्र को संभालने की कोशिश की लेकिन वह काफी देर तक रोते रहे. फिर वह अंदर चले गए. यहां पढ़िए अन्य खबरें