चलने में दिक्कत पर मुलायम के अंतिम दर्शन को पहुंचीं अम्मा, रोकर कहा- हमारा सहारा टूट गया
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करन के लिए दूर-दूर से लोग सैफई पहुंच रहे हैं. डंडे के सहारे चलकर पार्थिव शरीर के दर्शन करने…
ADVERTISEMENT


मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करन के लिए दूर-दूर से लोग सैफई पहुंच रहे हैं.

डंडे के सहारे चलकर पार्थिव शरीर के दर्शन करने आईं बुजुर्ग महिला कल रात से अभी तक दर्शन नही कर पाईं हैं.

यह भी पढ़ें...
बुजुर्ग अम्मा ने बताया कि उनके निधन से हमारा सहारा टूट गया.

उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीबों की बहुत मदद करते थे. उन्होंने हमारी भी बहुत मदद की है. आज हमारा सहारा टूट गया है.












