माफिया मुख्तार इस खेल को खेलकर बनाता था बेनामी संपत्ति! अब आयकर विभाग चला रहा ‘ऑपरेशन पैंथर’
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों के खिलाफ आयकर विभाग ‘ऑपरेशन पैंथर’ चला रहा है.
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों के खिलाफ आयकर विभाग ‘ऑपरेशन पैंथर’ चला रहा है. इस ऑपरेशन के तहत एक विशेष टीम बनाकर आयकर विभाग ने मुख्तार और उसके करीबियों से पूछताछ करने के बाद तकरीबन 23 सम्पत्तियों की जानकारी हासिल की है. ये संपत्तियां लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक हैं, जिनकी जांच पूरी हो गई है और अब उन पर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, माफिया मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों पर एक्शन के लिए आयकर विभाग ने ऑपरेशन पैंथर चला रखा है. इस ऑपरेशन के जरिए मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. अब तक 23 से ऊपर संपत्तियों की जानकारी हासिल की गई है. जांच पूरी होने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग की जांच में मुख्तार और उसकी पत्नी समेत उसके परिवार के कई सदस्यों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने आपस में जमीन खरीदी है.
मुख्तार खेलता था ये खेल
उदाहरण के तौर पर लखनऊ की डाली बाग में जिस प्लॉट को आयकर विभाग ने जब्त किया है, वह मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा के नाम पर था, जिसको बाद में गणेश दत्त मिश्रा के नाम पर कर दिया गया था. बाद में गणेश दत्त मिश्र ने उस फ्लेट को मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार के नाम पर कर दिया था. इस तरीके से संपत्तियों को इकट्ठा किया गया. गणेश नाम के खास व्यक्ति से कई जमीनों को स्थानांतरण करवाया गया. अब आयकर विभाग ऑपरेशन पैंथर से इन सभी जमीन की जानकारी जुटाकर कार्रवाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT