मऊ: चेहरे पर पकी दाढ़ी, खिचड़ी बाल…अरसे बाद सामने आई बाहुबली मुख्तार की तस्वीरें, देखिए

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी गुरुवार को गैंगस्टर के मामले में मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. आज काफी अरसे बाद ऐसा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी गुरुवार को गैंगस्टर के मामले में मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए.

आज काफी अरसे बाद ऐसा मौका बना जब ‘चेहरे पर पकी दाढ़ी और खिचड़ी जैसे बालों’ के साथ मुख्तार की तस्वीर कैमरे में कैद हुई.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मुख्तार को भारी सुरक्षा के बीच बांदा जेल से मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट लाया गया था.

बता दें कि जज ने मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब करने का आदेश दिया था.

गौरतलब है कि विधायक रहने के दौरान मुख्तार ने अपने लेटर पैड पर जिलाधिकारी को शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखा था.

मगर बाद में पुलिस जांच में इन सभी शस्त्र लाइसेंस के नाम और पते फर्जी पाए गए.

इसके बाद इसी मामले में मुख्तार अंसारी सहित चार आरोपियों के खिलाफ मऊ के दक्षिण टोला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

पेशी के बाद मुख्तार जब लौट रहे थे तब पत्रकारों ने उनसे पूछा ‘कुछ बोलेंगे?’ जिसपर उन्होंने तंज कसते हुए कहा- ‘बोलने पर पाबंदी है.’

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp