UP Weather: मेरठ और अयोध्या में सर्दी का कहर…अब इन जिलों में IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट
UP Weather: जैसे-जैसे नए साल की तरफ कदम बढ़ रहे हैं, वैसे ही सर्दी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप लगातार दिख रहा है और यहां ठंड बढ़ रही है. इसी बीच यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: जैसे-जैसे नए साल की तरफ कदम बढ़ रहे हैं, वैसे ही सर्दी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप लगातार दिख रहा है और यहां ठंड बढ़ रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से भी यूपी में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है.
इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो आज यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग की मानों तो आज रामपुर, संभल, मुरादाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में घने कोहरे का अलर्ट है.
यह भी पढ़ें...
इसी के साथ मौसम विभाग ने बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, महारजगंज, हरदोई, और कन्नौज में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
शीतलहर का अलर्ट भी हुआ जारी
मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज जिन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी के आस-पास के इलाकों शामिल हैं.
बता दें कि यूपी का अयोध्या और मेरठ अभी तक सबसे ठंडे जिले रहे हैं. अयोध्या में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया तो वही मेरठ का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक पहुंच गया.