नेमप्लेट विवाद के बीच कांवड़ियों के लिए बिना प्याज-लहसुन वाला ढाबा खोल बैठे सलीम भाई से मिलिए
कावड़ यात्रा रूट में नेमप्लेट का विवाद इस समय सुर्खियों बना हुआ है. हालांकि इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों, होटलों पर मालिकों के नाम डिस्प्ले करने के सरकार के निर्देश पर अंतरिम रोक लगा दी.
ADVERTISEMENT

Kanwar Yatra: कावड़ यात्रा रूट में नेमप्लेट का विवाद इस समय सुर्खियों बना हुआ है. हालांकि इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों, होटलों पर मालिकों के नाम डिस्प्ले करने के सरकार के निर्देश पर अंतरिम रोक लगा दी. इस बीच हमारे रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा की मुलाकात दो ऐसे दोस्त (हर्ष और मोहम्मद सलमान) से हुई जो जल लेकर कावड़ यात्रा पर निकले थे. इसके साथ ही हमारी मुलाकात सलीम भाई से भी हुई जो कावड़ यात्रियों को शुद्ध बिना प्याज लहसुन का खाना खिलाने का काम करते हैं.









