कातिल पत्नी शिवानी से मिलिए..इसने अपने उल्टे हाथ से ही पति दीपक को ठिकाने लगा दिया, बिजनौर में गजब हुआ
UP News: बिजनौर की शिवानी ने अपने पति दीपक के साथ जो किया है, उसे जान पुलिस भी सकते में हैं. जिस तरह से पत्नी शिवानी ने अपने पति को मौत दी है, उसे जान पुलिस भी सन्न रह गई है. ये पूरी कहानी सनसनीखेज है.
ADVERTISEMENT

UP News: हाल ही में मेरठ की मुस्कान और औरैया की प्रगति ने अपने पतियों की हत्या की थी. इनका मामला अभी तक चर्चाओं में बना हुआ है. इसी बीच अब बिजनौर की शिवानी का भी मामला सुर्खियों में आ चुका है. शिवानी ने अपने पति दीपक को ही मार डाला.
हैरानी की बात ये है कि शिवानी ने अपने उल्टे हाथ से ही अपने पति दीपक को ठिकाने लगा दिया और उसकी हत्या कर डाली. शिवानी के सीधे हाथ में फैक्चर हुआ था. वह कमजोर था. ऐसे में हत्यारिन शिवानी ने अपने उल्टे हाथ से ही अपने पति दीपक का गला दबा दिया और उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला.
शिवानी ने क्यों मारा अपने पति दीपक को?
ये पूरा मामला बिजनौर से सामने आया था. यहां रेलकर्मी दीपक की हत्या की गई थी. दरअसल पहले उसकी पत्नी शिवानी ने परिजनों को बताया था कि दीपक को हार्ट अटैक हुआ है और वह बैठे-बैठे गिर गया है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शक हुआ. इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सारी कहानी सामने आ गई.
यह भी पढ़ें...
पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि दीपक की हत्या की गई है. उसका गला दबाया गया है और उसे मारा गया है. इसके बाद शक की सुई दीपक की पत्नी शिवानी पर आ गई. शिवानी का झूठ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. फिर सामने आया कि शिवानी ने ही अपने पति दीपक की हत्या की है. शिवानी गांव में नहीं बल्कि अपने पति दीपक और बच्ची के साथ शहर में रहना चाहती थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था.

दोनों में चल रहा था विवाद
जांच में ये भी सामने आया है कि दीपक अपनी पत्नी शिवानी पर शक भी करने लगा था. इसको लेकर दोनों के बीच हर दिन विवाद होता था. हाल ही में दीपक ने अपनी पत्नी शिवानी के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद से ही शिवानी दीपक को मारने की योजना बना रही थी. शिवानी ने सोचा था कि पति दीपक की मौत को वह हार्ट अटैक दिखा देगी और उसकी सरकारी नौकरी लेकर अच्छे से जिंदगी गुजारेगी. मगर सच सामने आ गया.
ये भी पढ़ें- आसिफा ने पहले छोटे भाई कामिल फिर जेठ आदिल से किया निकाह, डेढ़ साल बाद कूड़े के गड्ढे से निकली उसकी बॉडी!
पति को मखानों के जरिए दिया नशा और...
जांच में सामने आया है कि शिवानी ने दीपक को मखाने खिलाए. मखानों में नशीला पदार्थ खिलाया और जब दीपक बेहोश हो गया तो अपने उल्टे हाथ से उसका गला दबा दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल शिवानी को पुलिस ने पकड़ लिया है. दीपक के परिजनों का कहना है कि इस हत्याकांड में शिवानी के साथ कोई और भी शामिल है. मगर पुलिस ने इस केस का खुलासा कर दिया है.