’18 साल से जेल में हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं’, जज के सामने गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी
गैंगस्टर एक्ट के तहत डॉन मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी हुई. जहां वह एक बार फिर जज के सामने फिर गिड़गिड़ाया और खुद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया.
ADVERTISEMENT

UpTak
यूपी के बाराबंकी जिले में बांदा जेल से डॉन मुख्तार अंसारी की पेशी हुई. गैंगस्टर एक्ट के तहत पेशी में गवाह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, तो मुख्तार अंसारी कोर्ट में जज के सामने फिर गिड़गिड़ाया और कहा, “साहब ये मुकदमा फर्जी है, जब 18 साल से मैं जेल हूं, तो गैंग कैसे बना सकता हूं, ये पूरा मुकदमा राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है.” जिस पर जज ने मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख 24 नवंबर की लगाई है.









