प्रियंका पर ड्रोन से रखी जा रही नजर? राहुल बोले- ‘जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं’

मौसमी सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि पीएसी की 22वीं बटालियन के गेस्टहाउस में प्रियंका गांधी को रखा गया है. इस बीच प्रियंका गांधी के प्राइवेट सेक्रेटरी संदीप सिंह का एक कथित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में संदीप बता रहे हैं कि जिस जगह प्रियंका गांधी को हिरासत में रखा गया है, उस जगह की सरकार ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है.

इस वीडियो में कथित तौर पर संदीप सिंह कह रहे हैं, “प्रियंका जी को जहां हिरासत में रखा है वहां ड्रोन कैमरा सरकार ने ऊपर लगा रखा है. ये कैमरा उनके कमरे के बाहर चल रहा है…ये है इस डरी हुई सरकार की सच्चाई.”

प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को उनके समर्थन में ट्वीट किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने कहा, “जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी! सत्याग्रह रुकेगा नहीं.”

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी को जिस गेस्टहाउस में रखा गया है वहां पर उन्होंने सत्याग्रह शुरू कर दिया है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया था कि प्रियंका गांधी की सिर्फ एक मांग है कि वह किसानों से मिले बिना वापस नहीं जाएंगी.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी तक विधिक सहायता भी नहीं पहुंचने दी जा रही है और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला क्या है?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में रविवार, 3 अक्टूबर को भारी हिंसा हुई. यूपी पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. हिंसा की यह घटना तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई.

ADVERTISEMENT

संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के काफिले की गाड़ियों ने किसानों को रौंदा. वहीं केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे, दोनों ने इस आरोप का खंडन किया है. उनका कहना है कि आशीष मिश्रा पूरे वक्त कार्यक्रम स्थल पर थे, वह घटनास्थल पर आए ही नहीं.

लखीमपुर खीरी हिंसा: हिरासत में धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी, झाड़ू लगाते वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT