उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बाइक सवार की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि लखनऊ की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे पर बीच सड़क पर एक पल्सर बाइक सवार जिंदा जल गया. यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है. जैसे ही लोगों ने बाइकर को जलते देखा उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने बाइकर को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अब इस घटना का वीडियो क्षेत्र और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस पता लगा रही है कि यह आग कैसे लगी. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. अन्य खबरें यहां पढ़ें