कानपुर: जीका वायरस के संक्रमण के 25 नए मामले मिले, एक गर्भवती भी संक्रमित, मचा हड़कंप
कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था कि लोगों को डराने के लिए अब जीका वायरस का संक्रमण…
ADVERTISEMENT
कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था कि लोगों को डराने के लिए अब जीका वायरस का संक्रमण सामने आ गया है. कानपुर में जीका वायरस संक्रमण के एकसाथ 25 नए मामले मिले हैं. इस तरह कानपुर में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 36 हो गई है.
बताया जा रहा है कि जीका वायरस के नए संक्रमितों में एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक जीका वायरस का संक्रमण प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सबसे घातक माना जाता है. इससे पीड़ित मां के गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास प्रभावित होने की आशंका रहती है. नए केस मिलने के बाद कानपुर का प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया है. डीएम ने सीएमओ के साथ बैठक की है.
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह के मुताबिक मंगलवार तक कुल 11 मामले थे और आज बढ़कर 36 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना स्वास्थ्य विभाग 400 से 500 लोगों की टेस्टिंग और सैंपलिंग कर रहा है. मेडिकल विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं ताकि इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम की जा सके.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल मामलों में 2 गर्भवती महिलाएं हैं, बाकि पुरुष हैं. जीका वायरस के संक्रमण के नए मामले कानपुर के तिवारीपुर, अशर्फ़बाद, पोखरपुर, श्याम नगर और आदर्श नगर में सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानिए, क्या है जीका वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WO) के मुताबिक, जीका वायरस एडीज मच्छरों से फैलता है. पहली बार साल 1952 में युगांडा और तंजानिया में इंसानों में इसका संक्रमण पाया गया था.
क्या हैं इसके संक्रमण के लक्षण
जीका वायरस से संक्रमितों के अंदर हल्का बुखार, चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द या सिरदर्द जैसे लक्षण होते हैं. 2 से 7 दिनों तक ये लक्षण दिख सकते हैं. शारीरिक संबंध बनाने से भी इस वायरस का संक्रमण हो सकता है.
ADVERTISEMENT
(एएनआई के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT