धमाके की आवाज से फटी मोबाइल की बैटरी, ट्रेन की सीट में लगी आग, जनरल कोच में मच गई भगदड़
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई. जनरल कोच में यात्रा कर रहे…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई. जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्री के मोबाइल की बैटरी तेज धमाके के साथ फटी, जिससे सीट में आग लग गई. इसके बाद जनरल कोच में हड़कंप मच गया.
दरअसल, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी से कामाख्या एक्सप्रेस ललितपुर की ओर सोमवार शाम को 6.38 बजे पर निकली और अपनी तेज गति से ललितपुर की और बढ़ती जा रही थी. ट्रेन ललितपुर के पहले पड़ने वाले बसई स्टेशन से ललितपुर की ओर बढ़ रही थी, तभी बसई स्टेशन के पास जनरल कोच में यात्रा कर रहे झांसी से सवार हुए राकेश के बैग में जोरदार धमाका हुआ,जिससे सीट में आग लग गई.
ट्रेन के डिब्बे में धमाके के साथ धुंआ निकलने लगा तो किसी यात्री ने बम की अपवाह उड़ा दी, जिससे डिब्बे में भगदड़ मच गई. ट्रेन के डिब्बे में बम की अफवाह से उसमें सवार लगभग 200 यात्री दहशत में आ गए. कोई चलती ट्रेन से खुद को बचाने के लिए कूद गया तो कोई गेट की तरफ भागने लगा. किसी यात्री ने होशियारी दिखाते हुए ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी. चेन पुलिंग होते ही ट्रेन रुक गई और डिब्बे से यात्री उतर कर ट्रेन के बाहर खड़े हो गए.
ट्रेन के रुकते ही मौके पर आरपीएफ के जवान पहुंच गए. उन्होंने यात्री की मदद से किसी तरह ट्रेन के अंदर सीट पर लगी आग पर काबू पाया और तलाशी शुरू की तो पता चला कि राकेश नाम के व्यक्ति के बैग में रखा मोबाइल की बैटरी फटने से यह हादसा हुआ है.
इस हादसे से ट्रेन में यात्रा कर रहे मुकेश और राकेश भी झुलस गए, जिसे बाद में ललितपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेन में एक यात्री के मोबाइल फटने की सूचना प्राप्त हुई थी. तुरंत ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. तब तक लगी हुई आग को यात्रियों द्वारा ही बुझा दिया गया था.
ADVERTISEMENT