‘प्यार किसी को किसी के साथ भी हो सकता है’, इस नजीर को यूपी के पवन नामक युवक ने एक बार फिर साबित कर दिया है. बता दें कि एटा के रहने वाले पवन की सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर स्वीडन की लड़की से दोस्ती हुई थी. यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई और 10 वर्षों तक चला सोशल मीडिया का प्रेम आखिर अब शादी में बदल गया है. स्वीडन की क्रिस्टीन नामक युवती ने पवन के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय किया है. क्रिस्टीन ने पवन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें अब सुर्खियों में हैं. लोग ऐसा कह रहे है कि विदेशी दुल्हन ने अपने पति के साथ सात फेरे लेकर ‘एक साथ जीने मरने’ की कसम खा ली है. गौरतलब है कि बता दें कि पवन के पिता मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. यहां पढ़ें यूपी की अन्य खबर