यूपी के बलिया में एक साथ कैसे हो गई दादी-पोते की मौत? इनके साथ जो हुआ, उससे आप भी सतर्क हो जाएं
UP News: यूपी के बलिला में दादी-पोते रात के समय साथ में सोए और फिर उनकी मौत हो गई. अब ये मामला हर किसी को चौंका रहा है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में दादी-पोते की मौत ने सभी को चौंका दिया है. यहां शनिवार शाम 65 साल की दादी और उनके 6 साल के मासूम पोते की मौत हो गई. दरअसल दोनों को सांप ने डस लिया था और इसी वजह से दोनों ने साथ में ही दम तोड़ दिया.
मृतकों की पहचान 65 साल की फूलपत्ती देवी और उनके 6 साल के पोते कान्हा के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सांप ने कैसे डस लिया?
हमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, दादी-पोता ने साथ में खाना खाया और फिर दादी अपने पोते को लेकर सोने खाट पर चली गईं. रात के समय अचानक सांप बिस्तर पर आ गया और उसने दोनों को काट लिया.
यह भी पढ़ें...
सुबह जब दादी-पोता नहीं उठे तो परिजन उनके पास गए. दोनों की हालत गंभीर देखते ही उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गए. जब तक डॉक्टर इलाज शुरू करते, दोनों की मौत हो चुकी थी.
गांव में मचा कोहराम
बता दें कि दादी-पोते की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
सावधान रहने की जरूरत
बलिया से आया मामला आपको भी सतर्क करता है. दरअसल बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में सांप निकलने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. ऐसे में सोने से पहले आप सभी अपने बिस्तर सही से चेक करें और आस-पास सफाई रखें.
सर्पदंश होने पर क्या करें?
सांप के डसने पर घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि अगर पीड़ित घबराता है तो उसके शरीर में तेजी के साथ जहर फैलता है. सांप अगर डस ले तो फौरन मरीज को अस्पताल ले जाएं. तब तक आप दंश स्थल को साबुन या पानी से रगड़ें नहीं बल्कि उसे हल्के हाथ से साफ करें. जिस जगह सांप ने काटा है, उस जगह को कपड़े से बांधे नहीं. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पीड़ित को जल्द से जल्द डॉक्टरी इलाज मिल जाए.