ऐसे आलोक को हुई PCS ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच प्रेम संबंध की जानकारी

यूपी तक

यूपी की पीसीएस ज्योति मौर्य, उनके पति आलोक मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच का विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी की पीसीएस ज्योति मौर्य, उनके पति आलोक मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच का विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस पूरे मामले में पति आलोक मौर्य ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य और उनके कथित प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के बीच प्रेम संबंध की जानकारी उन्हें कैसे पता चली, इस बारे में उन्होंने यूपीतक को बताया.

आलोक ने बताया,

“साल 2020 में मनीष दुबे की एंट्री हुई. दोनों के बीच बातचीत होती रही. मैंने उसका विरोध किया लेकिन ज्योति नहीं मानी. 2021 के बाद हालत खराब हो गए.”

आलोक के मुताबिक, “ज्योति के मोबाइल में दोनों (मनीष दुबे और ज्योति मौर्य) की चैटिंग पढ़ी, जिसमें शादी करने की बात, एक दूसरे को पसंद करना और कई नीजी बातें लिखी थीं. ज्योति के मनीष के साथ अनैतिक संबंध थे. मैने इसके खिलाफ विभाग में कंप्लेंट की और व्हाट्सएप चैट, ऑडियो, मुझे जेल भेजने की धमकी और दहेज उत्पीड़न का केस लगाने जैसी तमाम बातों के साथ सभी साक्ष्य सामने रखे हैं.”

यह भी पढ़ें...

वहीं, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के सस्पेंशन पर उन्होंने कहा,

“मुझे प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा है, इंसाफ जरूर मिलेगा. सारे सबूतों पर मुझे भरोसा है, जो मुझे सही साबित करेंगे. कोर्ट का फैसला मुझे मंजूर होगा.”

बता दें कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने डीजी होम गार्ड से मनीष दुबे की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य मिलकर उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं. इसके बाद डीजी होम ने मामले की जांच की थी. इस मामले की जांच के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की है.

जांच में तीन मामलों का जिक्र

डीआईजी की जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला मामला ज्योति मौर्या के साथ उनके संबंध को लेकर है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने गंभीर आरोप लगाया था.

आरोप है कि कमांडेंट मनीष दुबे महिला होमगार्ड को अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होमगार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी.

गौरतलब है कि पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. वहीं आलोक ने ज्योति पर मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. इसके बाद ज्योति ने पति आलोक कुमार और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया था.

2010 में हुई थी आलोक और ज्योति की शादी

आपको बता दें कि आलोक और ज्योति की साल 2010 में शादी हुई थी. इसके बाद 2015 में एसडीएम के पद पर ज्योति का चयन हो गया. UPPCS परीक्षा में ज्योति ने 16वी रैंक हासिल की थी. ज्योति मौर्य इन दिनों बरेली स्थित चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.

    follow whatsapp