हापुड़: हाथों में मेहंदी लगाकर ढाई फुट के अजीम मंसूरी का इंतजार कर रही उनकी दुल्हन, देखें
शामली जिले के कैराना के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सज ही गया. अजीम अपनी बारात लेकर बुधवार को…
ADVERTISEMENT
शामली जिले के कैराना के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सज ही गया.
अजीम अपनी बारात लेकर बुधवार को हापुड़ जिले के मजीतपुर पुरा पहुंचे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यहां उनकी होने वाली पत्नी बुशरा हाथों में मेहंदी रचाकर शादी करने के लिए इंतजार कर रही थीं.
बारात पहुंचने के बाद अजीम ने और बुशरा ने एक दूसरे को कबूल किया.
ADVERTISEMENT
निकाह के दौरान अजीम मंसूरी काफी खुश थे.
एक तरफ ढाई फीट के अजीम थे और दूसरी तरफ 3 फीट की बुशरा थीं.
ADVERTISEMENT
निकाह के बाद अजीम ने कहा कि वे अपनी पत्नी को जितना पढ़ना चाहेंगी पढ़ाएगें.
अजीम मंसूरी ने पत्नी को मुंह दिखाई की रस्म में सोने की अंगूठी देने की बात कही.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि निकाह के बाद मक्का में अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए जाऊंगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर…
ADVERTISEMENT