गोरखपुर: महिला ने ज्वेलरी शॉप से ऐसे चुराया 7 लाख रुपये का नेकलेस, देख रह जाएंगे हैरान!

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर में ज्वेलरी शॉप से एक शातिर बुर्जुग महिला ने लाखों रुपये का नेकलेस चुराया और देखते ही देखते वहां से फरार हो गई.

महिला की करतूत ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोलघर बलदेव प्लाजा स्थित बेचू लाल सर्राफ ज्वेलरी की दुकान से बुर्जुग महिला ने लगभग 7 लाख रुपये कीमत का हार पार कर दिया.

17 नवंबर को महिला साड़ी पहन कर, मास्क और काला चश्मा लगाकर ज्वेलरी की दुकान पर पहुंची थी.

ADVERTISEMENT

महिला ने दुकान के मालिक को नेकलेस दिखाने के लिए बोला.

दुकान पर मौजूद कर्मचारियों ने और शॉप ऑनर ने महिला को नेकलेस दिखाया.

ADVERTISEMENT

मगर नेकलेस देखने के बहाने महिला ने इस तरह से अपने हाथों की सफाई दिखाई कि नेकलेस के दो डिब्बे एक साथ ले लिए.

महिला ने एक डिब्बे को नीचे रखा और दूसरे को ऊपर, उस डिब्बे को अपने पैर पर रखती है और एक डब्बे को उठाकर काउंटर पर रख देती है.

लेकिन पैर पर रखे हुए एक डिब्बे को महिला अपने पल्लू से छिपा लेती है. उसके बाद कुछ कहते हुए वहां से फरार हो जाती है.

इस दौरान दुकानदार को इस बारे में जरा सी भनक तक नहीं लगी.

वहीं रात के वक्त जब ज्वेलरी शॉप में सामानों को इकट्ठा रखा गया तो पता चला कि एक सामान कम है.

इसके बाद दुकान के मालिक ने सीसीटीवी कैमरे देखा, तब जाकर महिला की हाथ की सफाई के बारे में पता चला.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT