गाजियाबाद: गार्ड के सामने सोसायटी के गेट पर महिला का चेन छीनकर भागे स्नैचर, CCTV आया सामने

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में क्रासिंग रिपब्लिक स्थित अजनारा सोसायटी का सीसीटीवी सामने आया है.

महिला बच्चे को लेने के लिए जैसे ही स्कूल बस के गेट पर पहुंच, बाइक सवार स्नैचर आए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

स्नैचरों ने महिला का चेन झपटा और रफूचक्कर हो गए.

कुछ सेकेंड तक तो महिला कुछ समझ नहीं पाई.

ADVERTISEMENT

फिर वो स्नैचरों के पीछे दौड़ी पर बाइक सवार झपटमार भाग गए.

महिला चीखते हुए उनके पीछे दौड़ी और गार्डस भी दौड़े.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि झपटमार पहले से खड़े होकर मौके का इंतजार कर रहे थे.

महिला को भागता देख दूसरी महिला भी उसके पीछे दौड़ी.

यहां पढ़ें ऐसी खबर…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT