लेटेस्ट न्यूज़

पंडित नेहरू से लेकर चंद्रशेखर तक…यूपी में जन्मे देश के प्रधानमंत्रियों की कहानी

यूपी तक

UP Born Prime Ministers of India: आजादी की लड़ाई से लेकर देश के आजाद होने और फिर यहां की सियासत के पन्नों पर उत्तर प्रदेश…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Born Prime Ministers of India: आजादी की लड़ाई से लेकर देश के आजाद होने और फिर यहां की सियासत के पन्नों पर उत्तर प्रदेश का रंग हमेशा से गाढ़ा रहा है. देश की सियासत की बात हो और यूपी उसकी धुरी में न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. यहां के गली-नुक्कड़ से लेकर बाग-बगीचे, चौक-चौराहे और खेतों की मेढ़ों पर भी सियासी चर्चाएं अक्सर गर्म रहा करती हैं. यही वजह है कि अबतक 15 में से 9 ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिनका सीधा संबंध उत्तर प्रदेश से रहा है. केवल संबंध ही नहीं बल्कि अब तक 6 प्रधानमंत्री तो ऐसे हैं, जिनका जन्म यूपी में हुआ था. ऐसे में यूपी तक आपको उन प्रधानमंत्रियों से रूबरू करा रहा है जिन्होंने गांव के बगीचों में खाट पर चर्चा से लेकर विश्वविद्यालय कैंपस में राजनीति की ABCD सीखी और देश की राजनीति को ऐसी दिशा दी कि सियासी चर्चाओं के पन्नों पर अमिट स्याही के साथ दर्ज हो गए.

यह भी पढ़ें...