भदोही में गंगा नदी में चार लड़के डूबे, तीन के शव बरामद, एक की तलाश जारी
भदोही जिले में गंगा में नहाने के दौरान चार लड़के डूब गए. इसमे तीन का शव गंगा से बरामद किया गया है. एक की तलाश…
ADVERTISEMENT
भदोही जिले में गंगा में नहाने के दौरान चार लड़के डूब गए. इसमे तीन का शव गंगा से बरामद किया गया है. एक की तलाश जारी है. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में हड़कम्प मच गया.
मौके पर डीएम-एसपी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर की है, जहां आज सुबह कौलापुर गांव के कई युवक और किशोर गंगा में नहाने गए थे. इस दौरान गंगा में पांच लड़के डूबने लगे. जिसमें से एक को बचा लिया गया. जबकि चार गंगा में डूब गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर की मदद से डूबे लड़कों की तलाश शुरू की गई. घटना के करीब चार घंटे में एक-एक कर तीन लड़कों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक की तलाश जारी है.
19 वर्षीय अंकित मिश्रा, 19 वर्षीय प्रवेश मिश्रा, 15 वर्षीय लक्की मिश्रा का शव बरामद हुआ है और 24 वर्षीय प्रभात मिश्रा की तलाश की जा रही है. इस बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही डीएम आर्यका अखौरी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. एसपी ने डूबे लड़कों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और फ्लड पीएससी को भी मौके पर आने की सूचना दी थी. इस दौरान बिहरोजपुर में भारी भीड़ जमा रही.
एसपी भदोही डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक गोपीगंज थाना भदोही के बिहरोजपुर में गंगा घाट पर आज सुबह सात आठ लड़के नहाने के लिए उतरे थे. उसी में सूचना मिली कि 4 बच्चे अभी तक मिसिंग हैं. उनके साथ तीन-चार बच्चे थे वह सुरक्षित बाहर निकल गए थे. पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर हैं. फ्लड पीएससी 34 बटालियन वाराणसी, और एनडीआरएफ को सूचित किया है ताकि बचाव कार्य किया जा सके.
ADVERTISEMENT
भदोही: दलित अध्यापक की हत्या, पुलिस का दावा- मृतक की बेटी का प्रेमी मुख्य आरोपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT