सीतापुर के जहांगीराबाद कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गड्ढों से भरी सड़क पर डीएम के आते काफिले को देख साइड ले रहा ई-रिक्शा पानी से भरे गड्ढे में पलट गया. काफिला गुजरता रहा पर पर किसी ने कोई मदद नहीं की. ई-रिक्शा में महिला और बच्चा फंसे रहे. जिलाधिकारी अनुज सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अमले का काफिला जहांगीराबाद कस्बे से गुजर रही थीं. आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट के सायरन के बीच उधर से ठीक इसी रास्ते पर सवारियों से लदा एक ई-रिक्शा भी निकल रहा था. ई-रिक्शा अधिकारियों को रास्ता देने के चक्कर में पलट गया. सवारियां पानी में जा गिरीं. यह सब गुजर रहे काफिले में बैठे अधिकारियों के आंखों के सामने से होता रहा पर एक भी गाड़ी नहीं रुकी. ई-रिक्शा सवारों ने ही पानी में गिरा ई-रिक्शा उठाया. लेकिन आम लोगों की समस्याओं के लिए जिले में तैनात इन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा. यहां पढ़िए इस ई-रिक्शा के पलटने को लेकर पूरी खबर विस्तार से….