लेटेस्ट न्यूज़

29 दिसंबर तक रामपुर से लेकर वाराणसी तक इन 25 जिलों में पड़ेगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

सत्यम मिश्रा

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते अब सूबे में ठंड में बढ़ोतरी होगी. यूपी मौसम विभाग के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि 29 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते अब सूबे में ठंड में बढ़ोतरी होगी. यूपी मौसम विभाग के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि 29 दिसंबर तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. क्योंकि इस दौरान विजिबिल्टी कम हो जाएगी और कोहरे में कुछ दिखाई नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि ऐसे में लोग जब वाहनों का प्रयोग करें तो बहुत ही सतर्कता और सावधानी से उसे चलाएं, ताकि दुर्घटना से बच सकें.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने आगे बताया कि 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बारिश नहीं होगी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि यूपी के कुल 25 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, बहराइच, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, संतकबीर नगर, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा और जालौन जिला शामिल है.
मोहम्मद दानिश ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस बीच 5.2° सेल्सियस के साथ उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला हमीरपुर रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, बहराइच को सबसे अधिक तपामाम वाला जिला रिकॉर्ड किया गया, जिसका तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. साथ ही हवाओं की न्यूनतम गति 2 km/hr और अधिकतम गति 11 km/hr रहेगी. वहीं ह्यूमिडिटी की बात करें तो यह 52% से लेकर 71% रहेगी. हालांकि एयर क्वालिटी का स्टेटस खतरनाक रहेगा. ऐसे में मास्क पहन कर और चस्मा लगाकर बाहर निकलने की मौसम विभाग ने अपील की है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp