'आरोपी या दोषी का घर गिराना असंवैधानिक'...सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर कह दी बड़ी बात
Supreme Court decision on Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए बड़ी बात कही. कोर्ट ने कहा कि कार्यपालक अधिकारी न्यायाधीश नहीं बन सकते, आरोपी को दोषी घोषित नहीं कर सकते और उसका घर नहीं गिरा सकते.
ADVERTISEMENT

Bulldozer Action
Bulldozer Action SC Decision: सुप्रीम कोर्ट ने Bulldozer Action पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए बड़ी बात कही. कोर्ट ने कहा कि कार्यपालक अधिकारी न्यायाधीश नहीं बन सकते, आरोपी को दोषी घोषित नहीं कर सकते और उसका घर नहीं गिरा सकते. Supreme Court ने कहा कि अगर लोगों के घर सिर्फ इसलिए गिरा दिए जाएं कि वे आरोपी या दोषी हैं तो यह पूरी तरह असंवैधानिक होगा. कोर्ट ने कहा कि राज्य में कानून का राज होना चाहिए. बुलडोजर एक्शन पक्षपातपूर्ण नहीं हो सकता. गलत तरीके से घर तोड़ने पर मुआवजा मिलना चाहिए. जिम्मेदार अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए. हमने सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश दिया है. हमने विशेषज्ञों के सुझावों पर विचार किया है.









